ADR Report On Electoral Donation : सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार देने के बाद एडीआर (ADR) की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ। राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चुनावी चंदा दिल्ली और गुजरात से आया है। भारतीय जनता पार्टी को 2022-23 में करीब 720 करोड़ रुपये चुनावी चंदा मिला। ये आंकड़ा चार अन्य राष्ट्रीय दलों जैसे कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआईएम और नेशनल पीपल्स पार्टी को मिले कुल चुनावी चंदे से पांच गुना ज्यादा है। ADR के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय पार्टियों को 850.43 करोड़ रुपये के कुल 12,167 डोनेशन हासिल हुए थे। देश की छठी राष्ट्रीय पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने ऐलान किया कि वित्त वर्ष 2022-23 में उनकी पार्टी को 20,000 रुपये से ज्यादा का कोई चंदा नहीं मिला। इलेक्शन कमीशन में रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टियों को एक फाइनेंशियल ईयर में मिले 20,000 रुपये से ज्यादा के दान का खुलाना करना अनिवार्य है।