TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025

---विज्ञापन---

बीजेपी को कांग्रेस समेत 4 राष्ट्रीय पार्टियों से 5 गुना ज्यादा मिला चंदा, ADR की रिपोर्ट में खुलासा, देखें Video

ADR Report On Electoral Donation : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया। एडीआर ने रिपोर्ट जारी कर खुलासा किया है कि वित्तीय वर्ष में किस पार्टी को कितना चुनावी चंदा मिला है। साथ ही किस राज्य से सबसे ज्यादा दान आया है।

News
राजनीतिक दलों को मिले दान पर एडीआर की रिपोर्ट आई सामने।
ADR Report On Electoral Donation : सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार देने के बाद एडीआर (ADR) की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ। राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चुनावी चंदा दिल्ली और गुजरात से आया है। भारतीय जनता पार्टी को 2022-23 में करीब 720 करोड़ रुपये चुनावी चंदा मिला। ये आंकड़ा चार अन्य राष्ट्रीय दलों जैसे कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआईएम और नेशनल पीपल्स पार्टी को मिले कुल चुनावी चंदे से पांच गुना ज्यादा है। ADR के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय पार्टियों को 850.43 करोड़ रुपये के कुल 12,167 डोनेशन हासिल हुए थे। देश की छठी राष्ट्रीय पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने ऐलान किया कि वित्त वर्ष 2022-23 में उनकी पार्टी को 20,000 रुपये से ज्यादा का कोई चंदा नहीं मिला। इलेक्शन कमीशन में रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टियों को एक फाइनेंशियल ईयर में मिले 20,000 रुपये से ज्यादा के दान का खुलाना करना अनिवार्य है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.