TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Video: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर ECI से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, रखी ये मांगे

Election Commission: अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि राज्य में 4.5 महीने में नए जुड़े 39 लाख मतदाताओं के बारे में डिटेल मांगी गई है।

चुनाव आयोग बिहार SIR के बाद पहली बार मीडिया को संबोधित करेगा।
Election Commission: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 नतीजों को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चुनाव आयोग अधिकारियों से मिला। इस दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस मुलाकात के बारे में अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया में बयान जारी कर कहा कि राज्य में 4.5 महीने में नए जुड़े 39 लाख मतदाताओं के बारे में डिटेल मांगी गई है। अभिषेक मनु सिंघवी  ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों के सामने उन्होंने चुनाव से ऐन पहले महाराष्ट्र में मतदाताओं के नाम मनमाने ढंग से हटाने पर विरोध जताया है। सिंघवी ने कहा कि हमने बहुत ही सौहार्दपूर्ण, रचनात्मक और सकारात्मक माहौल में चर्चा की, जिससे देश के लोकतंत्र को बचाया जा सके। सिंघवी ने कहा कि एक बार जब हमारे पास रॉ डेटा होगा तो हम अपने निष्कर्ष दे पाएंगे और आगे का विश्लेषण करेंगे। हमने तीन या चार मुख्य मुद्दे चुनाव आयोग के सामने उठाए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---