TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बिना शतक के ‘600’ का चमत्कार, बीते 25 सालों में ऐसा हुआ पहली बार, टूट गए सारे रिकॉर्ड  

Duleep Trophy 2025: वेस्ट जोन ने बिना शतक के ही 600 रनों का आंकड़ा छू लिया। पिछले 25 सालों में भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इसी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी टूट गया।

West Zone Duleep Trophy 2025

Duleep Trophy 2025: दिलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन की टीम ने पहली पारी की बढ़त के बदौलत जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही टीम ने बिना शतक के ही 600 रनों का आंकड़ा छू लिया। पिछले 25 सालों में भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इसी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी टूट गया। कप्तान रजत पाटीदार की टीम ने श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर की टीम फाइनल की रेस से बाहर कर दिया। 

सेंट्रल जोन की टीम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

साल 1998-99 के घरेलू सत्र में मध्य प्रदेश की टीम ने हरियाणा के खिलाफ बिना किसी शतक के 605 रन बनाए थे। उसके बाद अब सेंट्रल जोन की टीम ने ये कारनामा किया है। सेंट्रल जोन की टीम ने 600 रन बनाए। जिसमें सबसे बड़ा स्कोर शुभम शर्मा के नाम रहा, उन्होंने 96 रनों की पारी खेली। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने भी 87 रनों की पारी खेली। कप्तान रजत पाटीदार के बल्ले से भी 77 रनों की पारी आई। इनके अलावा 3 और बल्लेबाजों ने भी अर्धशतक जड़ा। इस रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो….

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Hockey Asia Cup 2025 Final: साउथ कोरिया को हराकर चैंपियन बनी टीम इंडिया, विश्व कप 2026 में मिली डायरेक्ट एंट्री

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---