यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को लेकर जहां पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं, सीओ ऋषिका सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ड्यूटी के दौरान महिला कांवड़ियों की सेवा पानी कर रह हैं। दरअसल, वो उनके के पैर दबा रही हैं। इस काम को देखकर सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, इस कांवड़ यात्रा में कोई ऐसी घटना न हो, जिससे सभी लोगों को दिक्कत झेलनी पड़े। इसके लिए वो हर समय सतर्क रहकर काम कर रहे हैं। जिसका उदाहरण सीओ ऋषिका सिंह ने पैर दबाकर पेश किया है। जिसमें वो ड्यूटी के साथ-साथ सेवा का काम भी कर रही हैं। आइए इस वीडियो की मदद से जान लेते हैं क्या कहना है महिला पुलिस का...