Divyanka Tripathi On Baby Planning:दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya) ने 7 साल पहले एक्टर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) संग शादी रचाई थी। टीवी पर इशी मां का किरदार निभाकर फैंस के दिल जीतने वाली इस एक्ट्रेस ने अभी तक रियल लाइफ में मां बनने का सुख नहीं देखा। शादी के 7 साल बाद भी ये कपल पेरेंट्स नहीं बने हैं। अब बेबी प्लानिंग पर दिव्यांका ने बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि अब उन्हें फैंस के साथ-साथ उनके परिवार वालों की तरफ से भी अल्टीमेटम मिल चूका है कि वो अब बच्चा कर लें। पिछले साल तक कोई भी ऐसा नहीं कह रहा था लेकिन अब उनकी फैमिली ने उनपर प्रेशर डालना शुरू कर दिया है। सभी का कहना है कि बहुत हो गई मौज-मस्ती अब बस अपनी फैमिली को आगे बढ़ाओ। हालांकि, अब कपल को भी इस बात से कोई ऐतराज़ नहीं है। उनका कहना है कि जब ये नैचुरली होगा तो वो खुशी-खुशी इसे एक्सेप्ट कर लेंगे। लेकिन अभी फिलहाल वो ऐसी कोई प्लानिंग नहीं कर रहे क्योंकि अब दिव्यांका ने नया शो साइन कर लिया है।