Delhi Lok Sabha Election Sixth Phase Voting : देश में लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण की वोटिंग चल रही है। इसके तहत दिल्ली की सात सीटों पर भी मतदान हो रहा है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। न्यूज 24 ने वोट डालने वाले मतदाताओं से बातचीत कर दिल्ली का माहौल जानने का प्रयास किया। एक वोटर ने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर मतदान किया। आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि यह देश में बदलाव के लिए मतदान हो रहा है। महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। तानाशाह सरकार के नेता लोगों की बात नहीं सुन रहे हैं। दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबको फ्री बिजली और पानी दिया, इसलिए दिल्ली के हर बूथ में मतदान के लिए भारी भीड़ उमड़ी है।