Manish Sisodia Jungpura Seat Result Prediction: दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना कल 8 फरवरी दिन शनिवार को होगी। 5 फरवरी को मतदान हुए करीब 60 प्रतिशत वोटिंग हुई। एग्जिट पोल के पूर्वानुमान दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बना रहे हैं। वहीं पब्लिक भी अपने-अपने रिएक्शन देकर भविष्यवाणी कर ही है। कुछ लोगों का कहना है कि आप सरकार बनाएगी तो कुछ लोग भाजपा के पक्ष में हैं। कांग्रेस का कहीं नाम नहीं है, वहीं हॉट सीटो की बात करें तो जंगपुरा विधानसभा सीट पर चुनावी हार जीत को लेकर पब्लिक से रिएक्शन लिया गया तो एक शख्स ने खुलकर हार जीत का विश्लेषण कर दिया और उसने साफ-साफ कहा कि मनीष सिसोदिया चुनाव हार रहे हैं। इस सीट से उनके खिलाफ भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को उतारा है। आइए जानते हैं कि शख्स न किस आधार पर चुनाव परिणाम का विश्लेषण किया?