Bihar News: बिहार में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत गरमाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग जिले और उनके क्षेत्र से जुड़ी समस्या भी एक-एक कर सामने आ रही है। ताजा मामला बिहार के दानापुर से सामने आ रहा है। यहां कुछ शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए हर दिन परेशानियों का सामना करते हुए गंगा नदी पार करके स्कूल जाते हैं। ये शिक्षक अपनी जान को खतरे में डालकर कर पुरानी नाव के सहारे गंगा नदी को पार करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल ही में स्कूल जाते हुए एक शिक्षक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। बता दें कि ये वे शिक्षक हैं जिनकी पोस्टिंग दियारा क्षेत्र के स्कूलों में हुई है। कुछ शिक्षकों ने बताया कि बारिश के दिनों में हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए News24 का ये वीडियो देखें...