TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

इंग्लैंड में छाए टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी, इन टीमों के लिए मचाया धमाल

जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं टीम इंडिया 3 खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। ईशान किशन, तिलक वर्मा और खलील अहमद का काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है।

Ishan Kishan
IND vs ENG: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके अलावा महिला क्रिकेट टीम और अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रही है। दूसरी तरफ कुछ भारतीय खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। जिसमें ईशान किशन, तिलक वर्मा और खलील अहमद शामिल हैं। तिलक वर्मा ने काउंटी क्रिकेट के अपने पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया। तिलक हैम्पशायर के लिए खेल रहे हैं। इसके बाद दूसरे मैच की पहली पारी में तिलक ने 56 रनों की पारी खेली थी। टी20 क्रिकेट के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी तिलक धमाल मचा रहे हैं। ईशान किशन भी काउंटी क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ईशान नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे हैं। पहले मैच में ईशान ने 87 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में इस खिलाड़ी ने 77 रन बनाए थे। वहीं तेज गेंदबाज खलील अहमद काउंटी क्रिकेट में एसेक्स के लिए खेल रहे हैं। उनको पहले मैच में पहला विकेट इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के रूप में मिला था। ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड की धरती पर धमाल मचा रहे हैं। वीडियो में देखें पूरी जानकारी....


Topics:

---विज्ञापन---