TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

हरियाणा के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट ने चौंकाया, राहुल गांधी की पसंद… बीजेपी से आने वाले को टिकट

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने तोसाम से श्रुति चौधरी के खिलाफ अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा है। वहीं गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर को टिकट मिला है। वर्धन यादव बादशाहपुर से लड़ेंगे।

कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए कांग्रेस ने अब अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में नौ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने तोशाम सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी और उचांकला सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेन्द्र सिंह के बेटे और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को टिकेट दिया है। ब्रिजेंद्र सिंह हिसार से बीजेपी से सांसद थे, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। अब उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया है। बिजेंद्र सिंह का उचाकलां में दुष्यंत चौटाला के साथ मुकाबला होने वाला है। जानकारों की माने तो कांग्रेस रणनीति के तहत उन क्षेत्रों से प्रत्याशी घोषित कर रही है, जहाँ पर असंतोष होने की आशंका कम है। आखिर कांग्रेस ऐसा क्यों कर रही है समझने के लिए देखिए यह वीडियो -


Topics:

---विज्ञापन---