Uttar Pradesh: किन दो सीटों में फंसा गठबंधन? अखिलेश से बात करेंगे राहुल, देखें Video
Akhilesh Yadav and Rahul Gandhi
Congress, Samajwadi Party Seat Sharing In Uttar Pradesh : लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच पेंच फंसा हुआ है। यही वजह है कि सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव अबतक कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए। सीट शेयरिंग पर बिना बात फाइनल हुए सपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। आइए जानते हैं कि सपा और कांग्रेस के बीच क्यों नहीं बन पा रही बात।
सपा ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 17 सीट देने का प्रस्ताव रखा, जिस पर कांग्रेस ने अबतक हामी नहीं भरी। दोनों पार्टियों के बीच दो सीटों पर पेंच फंसता नजर आ रहा है। कांग्रेस मुरादाबाद और बिजनौर सीट मांग रही है, जिसे सपा नहीं देना चाहती है। उसके बदले में सपा सहारनपुर, नगीना और अमरोहा सीट कांग्रेस को देने के लिए तैयार है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.