TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Congress ने किससे छीना ‘पंजा’? दिलचस्प है आजाद भारत के पहले आम चुनाव की कहानी

Congress Party Symbol History: देश की जानी-मानी कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह को हम कई साल से देखते आ रहे हैं। क्या आपको पता है कि कांग्रेस को पंजे का चुनाव चिन्ह कैसे मिला? जानें आजाद भारत के पहले आम चुनाव की कहानी।

Congress Party Symbol History
Congress Party Symbol History: आजाद भारत में पहले आम चुनाव के समय यह समस्या खड़ी हुई कि ज्यादातर निरक्षर वोटर यानी बिना पढ़े-लिखे वोटर अपनी पसंद के प्रत्याशी को किस तरह वोट देंगे? पार्टियों से विकल्प मांगने के बाद चुनाव आयोग ने उन 14 दलों को चुनाव चिन्ह बांटे, जिन्हें उसने तब नेशनल पार्टी का दर्जा दिया था। डॉ. बी. आर. आंबेडकर की ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट्स फेडरेशन को हाथी, अखिल भारतीय कांग्रेस को दो बैलों की जोड़ी, ऑल इंडिया भारतीय जनसंघ को दिया और सोशलिस्ट पार्टी को पेड़ चुनाव चिन्ह दिए गए। 1969 में जब इंदिरा गांधी को कांग्रेस से निकाल दिया गया तो कथित मुख्या खेमे को 'दो बैलों की जोड़ी' चुनाव चिन्ह मिल गया। इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस को 'गाय का बछड़ा' चुनाव चिन्ह मिला। वहीं, 1977 में इंदिरा ने जब कांग्रेस (आई) बनाई, तब पार्टी को हाथ का पंजा चुनाव चिन्ह मिला।


Topics:

---विज्ञापन---