TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

United Nations में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान को लताड़ा

Rajeev Shukla at UNGA: Rajeev Shukla at UNGA: राज्यसभा सांसद ने कहा कि ‘एक प्रतिनिधिमंडल ने एक बार फिर से इस मंच का इस्तेमाल झूठ और भ्रामक जानकारियां फैलाने के लिए किया है। ये इस प्रतिनिधिमंडल की आदत हो गई है कि वे इस मंच का इस्तेमाल दुष्प्रचार और भ्रामक जानकारियां फैलाने के लिए करते हैं।

UNGA में राजीव शुक्ला | फोटोः @ShuklaRajiv
Rajeev Shukla at UNGA: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। महासभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा अनावश्यक तौर पर उठाया। हालिया संपन्न विधानसभा चुनावों में जम्मू और कश्मीर के लोगों ने भयमुक्त होकर वोटिंग की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की गलत सूचना से सच्चाई नहीं बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर इस झूठे वायरस से लड़ने की जरूरत है। बता दें कि पिछले महीने ही जम्मू और कश्मीर में दस साल बाद निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए हैं। राज्य में कांग्रेस के समर्थन वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार है, जबकि बीजेपी विपक्ष में है। देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट  


Topics:

---विज्ञापन---