Chhattisgarh Security Force Naxalites Operation: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलाफ शुरू किया गया अभियान अब रंग ला रहा है। पिछले दिन ही सरकार की तरफ से बताया गया था कि पिछले 3 महीने में मुठभेड़ के दौरान 50 से अधिक नक्सलियों को राज्य पुलिस और सुरक्षा बलों मार गिराया है। वहीं शनिवार को भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई। इस मुठभेड़ में 2 हार्डकोर इनामी महिला समेत कुल 6 नक्सलियों ने पुलिस को आत्मसमर्पण किया। पुलिस के सामने सरेंडर करने वाली इनामी महिला नक्सलियों में से एक पर 2 लाख रुपये का इनाम था और दूसरी पर 1 लाख रुपये इनाम था।