Chardham Yatra Registration Problems: चारधाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई, जिसके लिए अब तक 23 लाख श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। ब्रदीनाथ-केदारनाथ के कपाट खुल चुके हैं और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। 2 दिन में 5 श्रद्धालुओं की मौत भी हो चुकी है। 2 यात्रियों की मौत हादसे में हुई। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 2 यात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई। मौसम खराब है, लगातार बारिश हो रही है। रास्ते तंग हैं और श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा है। उन्हें संभालने के लिए पुलिस वालों की संख्या कम पड़ रही है। अव्यवसथाओं का आलम भी देखने को मिल रहा है। वहीं अब लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आइए श्रद्धालुओं से जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन कराने में क्या-क्या दिक्कतें आ रही हैं?