TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Video: हैकर्स के पास पहुंचा आपके घर का पता-पिन कोड, BSNL के डेटा में सेंधमारी

BSNL Data Hack : बीएसएनएल के यूजर्स सावधान हो जाएं, क्योंकि आपके घर का पता, पिन कोड समेत कई जानकारियां हैकर्स के पास पहुंच चुकी हैं। भारत समाचार निगम लिमिटेड के सर्वर में एक बार फिर सेंधमारी हुई।

BSNL Data Leak Case
BSNL Data Leak Case : भारत समाचार निगम लिमिटेड (BSNL) के सर्वर में सेंध लगने की खबर मिल रही है। हैकर ने बीएसएनएल के 278 जीबी डेटा को हैक कर लिया। डेटा लीक में यूजर्स से जुड़ी जानकारियां जैसे मोबाइल नंबर, घर का एड्रेस, पिन नंबर शामिल हैं। हैकर्स इन चीजों का इस्तेमाल गलत कामों में कर सकता है। आइए वीडियो के जरिए समझते हैं कि क्या है पूरा मामला? डिजिटल रिस्क मैनेजमेंट फर्म एथेनियन टेक ने बीएसएनएल के डेटा लीक होने का दावा किया है। Kiberphant0m नाम के एक हैकर ने इस घटना को अंजाम दिया। यह भी बताया जा रहा है कि डार्क बेव पर उसका यह उपनाम हो सकता है। हालांकि, अभीतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि डेटा लीक मामले में किसी हैकर का हाथ है या फिर हैकर्स ग्रुप का। इसे लेकर बीएसएनएल के अधिकारियों ने अबतक कोई भी बयान जारी नहीं किया है।


Topics:

---विज्ञापन---