TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

योगी के गढ़ में बीजेपी दो फाड़, ऑडियो क्लिप ने मचाई हलचल

UP Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी चुनावी रणनीति बना ली है। इस बीच योगी के गढ़ में भाजपा दो फाड़ में नजर आ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मेयर आमने-सामने आ गए हैं।

योगी के गढ़ में क्यों दो फाड़ में हुई BJP?
UP Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी अखाड़ा सज गया है। राजनीतिक पार्टियां इस रण में दो-दो हाथ कर रही हैं। इस चुनाव में टिकट न मिलने से कुछ नेता नाराज हैं, जिसे मनाने की कोशिश जारी है। इस बीच भाजपा के गढ़ बरेली में भारतीय जनता पार्टी दो फाड़ में नजर आ रही है। पार्टी ने आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट काट दिया है, जबकि उनकी जगह पर छत्रपाल गंगवार को उम्मीदवार बनाया है। इस बीच एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसे लेकर भाजपा में बवाल मचा हुआ है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला? पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस सभा से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और मेयर उमेश गौतम के बीच बहस हो गई थी। इसके बाद बरेली के मेयर उमेश गौतम की लीक हुई ऑडियो क्लिप ने घी में आग डालने का काम किया है। इसे लेकर संतोष गंगवार के समर्थकों ने मेयर के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। आइए वीडियो में देखते हैं कि मेयर ने क्या-क्या कहा?


Topics:

---विज्ञापन---