TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Video: ‘…अब बंटवारा नहीं होगा?’ निशिकांत दुबे का एसवाई कुरैशी पर निशाना

देश में वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर सियासी हंगामा मचा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी करने के बाद अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एसआई कुरैशी पर निशाना साधा है।

निशिकांत दुबे पाकिस्तान के खिलाफ अपनी विदेश यात्रा से लौट आए हैं।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे सुप्रीम कोर्ट पर दिए अपने बयान पर घिरते जा रहे हैं। अब निशिकांत दुबे ने रविवार को एसवाई कुरैशी पर निशाना साधा और कहा कि आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे। इससे पहले एसवाई कुरैशी ने वक्फ कानून की निंदा की थी। पूरी स्टोरी के लिए देखें वीडियो। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एसवाई कुरैशी पर पलटवार करते हुए कहा कि आपके कार्यकाल में ही झारखंड के संथालपरगना में बांग्लादेशी घुसपैठिया को वोटर सबसे ज्यादा बनाया गया। पैगंबर मुहम्मद साहब का इस्लाम भारत में 712 में आया, उसके पहले तो यह जमीन हिंदुओं की या उस आस्था से जुड़ी आदिवासी, जैन या बौद्ध धर्मावलंबी की थी। मेरे गांव विक्रमशिला को बख्तियार खिलजी ने 1189 में जलाया, विक्रमशिला विश्वविद्यालय ने दुनिया को पहला कुलपति दिया अतिश दीपांकर के तौर पर। इस देश को जोड़ो, इतिहास पढ़ो, तोड़ने से पाकिस्तान बना, अब बंटवारा नहीं होगा? आपको बता दें कि इससे पहले एसवाई कुरैशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि वक्फ अधिनियम निस्संदेह मुस्लिम भूमि हड़पने के लिए सरकार की एक बेहद भयावह और बुरी योजना है। मुझे यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर सवाल उठाएगा। शरारती प्रचार मशीन द्वारा गलत सूचना ने अपना काम बखूबी किया है।


Topics:

---विज्ञापन---