Mishri Lal Yadav Resign: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान से ठीक पहले BJP को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पार्टी के अलीनगर से विधायक मिश्री लाल यादव ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ते हुए अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भेज दिया है, हालांकि अभी तक मिश्री लाल के इस्तीफे पर पार्टी हाईकमान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि इस बार यादव को टिकट नहीं मिलना था और उनकी जगह अलीनगर से मैथिली ठाकुर को चुनावी रण में उतारा जाना था.
RJD जॉइन करने की अटकलें
इसी नाराजगी के चलते उन्होंने BJP छोड़ दी और अब उनके RJD में शामिल होने की अटकलें हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि BJP में दलितों और पिछड़े समुदायों के साथ इंसाफ नहीं होता. बता दें कि मिश्री लाल यादव साल 2020 का विधानसभा चुनाव मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की टिकट पर जीते थे, लेकिन विधायक बनने के बाद VIP के सभी विधायक BJP जॉइन कर गए थे और मुकेश सहनी को NDA और मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा गया था, लेकिन अब मिश्री लाल यादव ने BJP छोड़कर सियासत को गरमा दिया है.
---विज्ञापन---
आइए सुनते हैं कि मिश्रा लाल यादव ने पार्टी छोड़ते हुए क्या कहा…
---विज्ञापन---