TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पीएम मोदी के गुजरात में क्यों टूटी बीजेपी? समझें 5 पॉइंट में सबकुछ

Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो गई है। पार्टियों के बीच भी खींचतान चल रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात में भारतीय जनता पार्टी टूट रही है। आइए जानते हैं कि पांच पॉइंट में सबकुछ।

narendra modi
Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव में पूरी तरह एक्टिव हो गई हैं। इस बीच पीएम मोदी के गुजरात में बीजेपी टूटती नजर आ रही है। 5 पॉइंट में समझें सबकुछ। गुजरात बीजेपी में बगवात के सुर नजर आ रहे हैं। इसके पीछे की वजह उम्मीदवारों को लेकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी है। इस मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता खामोश हैं। भाजपा ने वडोदरा सीट पर अपना उम्मीदवार बदला है। इस सीट से 33 साल के डॉ. हेमांग जोशी चुनाव लड़ेंगे। वहीं, भीखाजी ठाकोर ने साबरकांठा से बीजेपी का टिकट लौटा दिया है। इसके बाद पार्टी ने पूर्व कांग्रेस विधायक महेंद्र की पत्नी शोभना बरैया को उम्मीदवार बनाया है। इसे लेकर भाजपा में विरोध हो रहा है। केंद्रीय मंत्री और राजकोट से भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रुपाला ने राजपूतों से तीन बार माफी मांगी। उनकी वजह से बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल को भी माफी मांगनी पड़ी। वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला।


Topics:

---विज्ञापन---