TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

SA20 में घटी ‘अनोखी’ घटना, कैच आउट होने के बाद भी बल्लेबाज नहीं हुआ आउट

Jimmy Neesham Catch: साउथ अफ्रीका में जारी एसएटी20 लीग में शनिवार को कुछ ऐसा हो गया, जिसने सभी को चौंका दिया।

Jimmy Neesham
Jimmy Neesham Catch: साउथ अफ्रीका में इस समय एसएटी20 लीग का रोमांच जारी है, जहां फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया। दरअसल जेसन बेहरनडोर्फ की गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने डीप स्क्वॉयर लेग की दिशा में बड़ा शॉट खेला। हालांकि उनका यह शॉट बाउंड्री पार नहीं कर सका और गेंद सीधे जिमी नीशम के हाथों में चली गई। नीशम गेंद को लेकर आगे भागे, लेकिन तभी गेंद उनके हाथों से फिसल गई और उनकी जांघ से टकराकर बाउंड्री के पार चली गई। इसके बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास भी गया, लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया। अंपायर का मानना है कि जब तक फील्डर कैच लेते समय एक अच्छी पोजीशन में नहीं आ जाता, तब तक उसे कैच अपने हाथ में ही रखना होता है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।


Topics:

---विज्ञापन---