TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Giriraj Singh की यात्रा से BJP ने पल्ला झाड़ा, BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कह दी ये बात

BJP President Dilip Jaiswal Reaction: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया है। बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसको लेकर बेहद ही सधी हुई प्रतिक्रिया दी है।

Giriraj Singh Hindu Swabhiman Yatra: बिहार में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से सीमांचल में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालने वाले हैं। उनकी यात्रा से पहले बिहार में सियासत गरमा गई है। पहले उनकी इस यात्रा का विरोध जेडीयू और आरजेडी तक सीमित था। अब इसमें बीजेपी भी शामिल हो गई है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सबका साथ,सबका विकास। ऐसे में उनकी इस यात्रा से पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया है। बता दें कि बीजेपी की यह सधी हुई प्रतिक्रिया गठबंधन धर्म से जुड़ी भी हो सकती है। बता दें गिरिराज सिंह की यात्रा को लेकर जेडीयू ने निशाना साधते हुए कहा था कि वे यात्रा के दौरान देश के संविधान को हाथ में लेकर चलें। वहीं आरजेडी के चंद्रशेखर ने कहा कि ये लोग देश के दुश्मन हैं, समाज को बांटना और तोड़ना चाहते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---