TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

कब, कहां और कैसे खेले जाएंगे IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले? सामने आया बड़ा अपडेट

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के नए शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

IPL 2025
IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला का कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ऐसे में अब तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में यह सवाल है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बचे हुए मुकाबले कहां और कब से खेले जाएंगे? आईपीएल को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट के बचे हुए मैच जल्द ही कराए जाएंगे। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को ही खेला जाएगा। खबरें ऐसी हैं कि आईपीएल के नए शेड्यूल में ज्यादा डबल हेडर मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले को अचानक रोक दिया गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया था और सभी दर्शकों से ग्राउंड छोड़कर जाने की अपील की गई थी। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।


Topics:

---विज्ञापन---