TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

‘दोनों बहनों की शादी कराऊंगा मैं’, भावुक होकर बोले पवन सिंह, प्रिंस कुमार हत्याकांड पर भड़के

Pawan Singh : बिहार के औरंगाबाद में हुए प्रिंस हत्याकांड में पीड़ित परिजनों से मुलाकात के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने कहा कि मैं दोनों बहनों की शादी कराऊंगा। मैं भाई भी हूं और मां-बाप भी हूं। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया है कि वह परिवार को इंसाफ दिलाएंगे।

Pawan Singh : बिहार के औरंगाबाद में जिले के बेल गांव में 19 साल के एक लड़के की हत्या से बवाल मचा हुआ है। 10 जनवरी को प्रिंस नाम के लड़के की ओबरा थाना क्षेत्र के लसड़ा मोड़ के पास भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड की खबर के बाद भोजपुरी के सुपररस्टार पवन सिंह पीड़ित से मिलने पहुंचे। प्रिंस के परिजनों से मुलाकात के दौरान पवन सिंह ने कहा कि मैं आपके साथ हूं और दोनों बहनों की शादी मैं कराऊंगा। आखिर हो क्या हो रहा है? मैं कराकाट लोकसभा की बात कर रहा हूं आखिर इस पूरे जोन में हो क्या रहा है? किसी के मन में कोई कोई भय नाम का चीज नहीं है। मीडिया के सामने पवन सिंह ने प्रिंस की बहनों से कहा कि तुम्हारा मां-बाप भी मैं हूं और तुम्हारा भाई भी मैं हूं। दोनों बहनों की शादी मैं करवाऊंगा। मैं वचन दे रहा हूं कि मैं हमेशा साथ में खड़ा हूं और दोनों बहनों की शादी भी मैं ही कराऊंगा। पवन सिंह ने यह भी कहा कि मैं इस परिवार को इंसाफ भी दिलाऊंगा।सरकार में बैठे लोगों के सामने भी यह मुद्दा उठाऊंगा।  


Topics:

---विज्ञापन---