Ravi Kishan Statement : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए के संसदीय दल की बैठक में पहुंचे भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने News24 से खास बातचीत की और बताया कि उनका चेहरा कैसे काला पड़ गया। उन्होंने कहा कि ये अग्नि थी, धर्म युद्ध के साथ झूठ का युद्ध चल रहा था। विरोधियों का एक जहर था। संविधान के विरुद्ध झूठ फैलाए, खटाखट का झूठ फैलाए। युद्ध था, इसलिए थोड़ा झुलसे, लेकिन फिर विजेता के रूप में आ गए। गोरखपुर मंडल में झूठ के जहर को फैलने नहीं दिया गया। वो और उनके कार्यकर्ता सुरक्षा कवच की तरह खड़े रहें। जो सीटें यहां-वहां गई हैं, फिर उनको लेकर आएंगे। उन्होंने राहुल गांधी के सवाल पर कहा कि उनको बोलने दीजिए, पांच साल तक शांतिपूर्वक सरकार चलेगी।