TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर मारा, राजस्थान में चिता से शव को अधजला निकालने पर बवाल

Bharatpur Deeg Police Viral Video: भरतपुर में पुलिस की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद अतिरिक्त जाब्ता भेजकर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया.

भरतपुर के डीग में पुलिस की पिटाई।

Bharatpur Deeg Police Viral Video: राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग में पुलिस के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि ककड़ा गांव में एक विवाहित महिला की संदिग्ध मौत हो गई है. कथित तौर पर ससुराल वालों ने उसे जिंदा जला दिया था. इसके साथ ही वे श्मशान में उसका गुपचुप अंतिम संस्कार कर रहे थे. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो वह गांव में पहुंची. इस बात पर ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने पुलिस की दौड़ा-दौड़कर पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के MLSU की वीसी ने मांगी माफी, औरंगजेब को बताया था कुशल शासक

---विज्ञापन---

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को अतिरिक्त जाब्ता भेजना पड़ा. खास बात यह है कि ये घटना सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले के करीब हुई. ऐसे में सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा है. फिलहाल पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में कर ली है और पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

---विज्ञापन---

पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें.


Topics:

---विज्ञापन---