TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Video: किसी को परेशानी नहीं होगी, किसान नेता राकेश टिकैत बोले-ग्रामीण भारत बंद एक नया ट्रायल

Bharat bandh 2024: भारत बंद के दौरान सभी बैंक खुले रहेंगे। किसान संगठनों ने बंद के दौरान छात्रों और एंबुलेंस को नहीं रोकने की बात कही है।

राकेश टिकैत।
Bharat bandh 2024: कल (16 फरवरी) को भारत बंद है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह ग्रामीण भारत बंद है। जिसका मतलब किसान, मजदूरों से आह्नान किया गया है कि वह अपने कामों पर न जाएं। उनका कहना था कि इस दौरान हाईवों पर किसी को नहीं रोका जाएगा। सड़कों पर उस जगह किसान संगठन और किसान मीटिंग करेंगे जो उनके मिलने के प्वाइंट हैं। राकेश टिकैत के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें, मंडी, फैक्ट्री में काम बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि यह एक तरह का वैचारिक बंद है, जिसमें सभी से भारत बंद में साथ देने का आग्रह किया गया है। यह ग्रामीण भारत बंद का एक नया ट्रायल किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भारत बंद के दौरान सभी बैंक खुले रहेंगे। किसान संगठनों ने बंद के दौरान छात्रों और एंबुलेंस को नहीं रोकने की बात कही है।    


Topics:

---विज्ञापन---