TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

VIDEO: पहलगाम हमले पर क्या बोले पाकिस्तान के 3 बड़े खिलाड़ी? बयान सुन पाक को लग जाएगी मिर्ची!

Pahalgam attack 2025: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गम में डूबा हुआ है। इसी बीच 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस घटना पर बड़ा बयान दिया है।

Pahalgam attack 2025: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस हमले की निंदा भारत के अलावा दुनिया भर के देश कर रहे हैं। वहीं कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने इस कायराना हमले की निंदा की है। इस कड़ी में सबसे पहला नाम मोहम्मद हफीज का आता है। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा 'दुःखी और आहत'। वहीं दानिश कनेरिया ने भी इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में एक और बर्बर हमला हुआ है। बांग्लादेश से बंगाल और कश्मीर तक एक ही मानसिकता हिंदुओं को निशाना बना रही है। जिन लोगों के परिवार को भी इस हमले में नुकसान हुआ है। उन पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। वहीं बेबाकी से अपनी राय रखने वाले बासित अली ने भी इस मसले पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि कश्मीर में बहुत बड़ा इंसिडेंट हुआ। 26 लोगों को शहीद कर दिया गया। ये बहुत बड़ा जुल्म है। कोई भी हो चाहे कोई भी हो किसी को किसी की जान लेने का हक नहीं है। ये मेरा मजहब बोलता है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---