TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Avika Gor-Milind Chandwani को लगी शादी की हल्दी, छोटी आनंदी और कलर्स के दामाद के लिए सजा मंडप

Avika Gor Milind Chandwani Haldi Ceremony: अविका गौर की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. अब 'पति पत्नी और पंगा' के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कलर्स की बेटी और दामाद को हल्दी लग रही है. कपल पीले रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. सेट पर बाकी स्टार्स भी रंग जमाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अविका और मिलिंद को चढ़ी शादी की हल्दी. (Photo Credit- Instagram)

Avika Gor Milind Chandwani Haldi Ceremony: 'पति पत्नी और पंगा' में टीवी की आनंदी यानी एक्ट्रेस अविका गौर शादी करने वाली हैं. इस 'बालिका वधू' की शादी की तैयारी कलर्स वाले जोर शोर से कर रहे हैं. कलर्स की बेटी और दामाद को नेशनल टीवी पर स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. अब 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर शादी का मंडप लगने वाला है. उससे पहले अविका और मिलिंद को शगुन की हल्दी लगा दी गई है. जी हां, अविका और मिलिंद की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. 'पति पत्नी और पंगा' का सेट हल्दी के रंग में रंग चुका है. अब इस कपल की हल्दी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसमें देखा जा सकता है कि टीवी सेलेब्स ने शादी की रस्मों में रंग जमा दिया है.

अविका ब्लू कलर के लहंगे में दिखाई दे रही हैं. वहीं, दूल्हे राजा ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. अब जब शादी हो रही है, तो मस्ती तो होगी ही. ऐसे में टीवी सेलेब्स ने दूल्हे राजा को भी नहीं बख्शा. मजाक-मजाक में उन लोगों ने मिलिंद की शर्ट ही फाड़ दी. दूसरी तरफ लड़कियां अविका गौर पर फूल बरसाती हुई नजर आ रही हैं. ढोल की ताल पर सभी को थिरकते हुए देखा जा सकता है. आपको बता दें, कपल ने शादी का कार्ड भी नेशनल टेलीविजन पर फैंस के साथ शेयर किया था. ऐसे में सभी लोग उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब अविका की शादी वाला एपिसोड ऑन एयर होगा.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---