TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

कौन जीतेगा WTC Final 2025 की जंग? आंकड़ों के जरिए समझिए पूरा समीकरण

WTC Final: आईसीसी विश्व चैंपियनशिप फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भिड़ने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें खिताब को अपने नाम करने की नीयत से उतरेंगी। हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है? आइए जानते हैं।

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 खेला जाना है। ये मुकाबला लंदन के एतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार WTC फाइनल में अपनी जगह बनाई है, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल खेलने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 13 बार आईसीसी फाइनल में जगह बनाई है, जिसमें टीम ने 10 फाइनल मैच अपने नाम किए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने अब तक केवल 1 ही आईसीसी फाइनल जीता है। फाइनल जीतने का कारनामा अफ्रीका ने आखिरी बार 27 साल पहले यानी 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर किया था। इसके बाद प्रोटियाज टीम ने एक भी आईसीसी फाइनल नहीं जीता है। साउथ अफ्रीका की निगाहें फिलहाल WTC फाइनल जीतने पर होंगी। इस जीत के साथ वह 'चोकर्स' के टैग को भी खत्म करना चाहेगी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---