TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video: अगस्त में नहीं है शादी-गृह प्रवेश का मुहूर्त… सोना, प्रॉपर्टी या कार खरीद रहे हैं तो जानें शुभ तिथि

August Shubh Muhurat 2025: सनातन धर्म के लोग कोई भी मांगलिक कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त देखते हैं। दरअसल, शुभ मुहूर्त में किए गए कार्यों के सफल होने की संभावना ज्यादा होती है। चलिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं अगस्त माह में शुभ कार्य करने के शुभ मुहूर्त के बारे में।

August Shubh Muhurat 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए देवशयनी एकादशी और देवउठनी एकादशी का खास महत्व है। देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु चार महीने के लिए क्षीरसागर में योगनिद्रा में चले जाते हैं, जिसे चातुर्मास कहते हैं। इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। साल 2025 में 06 जुलाई से चातुर्मास का आरंभ हो गया है, जिसका समापन 01 नवंबर 2025 को होगा। इस दौरान शादी और गृह प्रवेश करना शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में अगस्त 2025 में शादी और गृह प्रवेश का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। लेकिन सोना, कार और प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त है।

अगस्त माह में 01, 07, 14, 22, 29 और 21 तारीख को प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि अगस्त में नया कारोबार शुरू करने, मुंडन करवाने, सोना और कार खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Surya Grahan: साल 2025 में नहीं 2027 में 2 अगस्त को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं?

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---