Apple Store In Noida: Apple ने 11 दिसंबर को नोएडा में अपना पांचवां रिटेल स्टोर खोल दिया है. इसके साथ ही नोएडा में Apple का पहला और दिल्ली-NCR में कंपनी का दूसरा स्टोर शुरू हो गया है. इससे पहले Apple का एक स्टोर दिल्ली के साकेत में पहले से मौजूद है. नया Apple स्टोर नोएडा के सेक्टर-18 स्थित DLF मॉल ऑफ इंडिया में खोला गया है. यहां ग्राहकों को Apple के सभी लेटेस्ट प्रोडक्ट्स मिलेंगे, जिनमें नई iPhone 17 सीरीज, MacBook, Apple Watch और अन्य डिवाइसेज शामिल हैं. स्टोर रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा, जहां ग्राहक खरीदारी के साथ-साथ Apple का पूरा एक्सपीरियंस भी ले सकेंगे.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---