TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Video: ‘गृह मंत्री का बयान बाबा साहब के सम्मान के खिलाफ’, बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद

Awadhesh Prasad: सपा सांसद ने संसद में कांग्रेस नेताओं पर कथित धक्का मुक्की के आरोपों पर कहा कि ये सिर्फ बीजेपी का देश की आम जनता का माइंड डायवर्ट करने की एक चाल है।

Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad: संसद में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने इस बारे में मीडिया में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी कर देश के करोड़ों लोगों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि इस अपमानजनक टिप्पणी से न सिर्फ बाबा साहब का बल्कि हमारे संविधान का भी अपमान हुआ है। सपा सांसद ने आगे कहा कि देश के संविधान के सहारे ही ये सरकार बनी है, देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सब इसी संविधान की देन हैं। उन्होंने कहा गृह मंत्री से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी बात वापस लें। इसके अलावा सपा सांसद ने संसद में कांग्रेस नेताओं पर कथित धक्का मुक्की के आरोपों पर कहा कि ये सिर्फ बीजेपी का देश की आम जनता का माइंड डायवर्ट करने की एक चाल है।


Topics:

---विज्ञापन---