TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्या अमेठी में फिर कांग्रेस का होगा राज? देखिए पार्टी प्रक्ताओं की जोरदार बहस का Video

UP Election 2024: पांचवें चरण में 20 मई को यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर भी मतदान होना है। ये दोनों ही सीटें कांग्रेस की साख बचाने या बिगाड़ने वाली हैं। दोनों ही सीटों को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है लेकिन पिछले आम चुनाव में यहां से राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं। जानिए क्या कह रहे हैं पार्टियों के नेता।

लोकसभा चुनाव 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के 4 चरण पूरे हो चुके हैं और आने वाली 20 तारीख को 5वें चरण का मतदान होना है। इसी चरण में उत्तर प्रदेश की दो सबसे हाईप्रोफाइल सीट यानी अमेठी और रायबरेली में भी वोटिंग होगी। कांग्रेस ने इस बार अमेठी से केएल शर्मा को प्रत्याशी बनाया है जिनका सामना मौजूदा सांसद और भाजपा नेता स्मृति ईरानी से होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट से राहुल गांधी हार गए थे। इस बार वह रायबरेली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। इन दोनों ही सीटों को लेकर चर्चा तेज है। भाजपा दावा कर रही है कि इस बार वह दोनों ही सीटों पर जीत हासिल करने वाली है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि रायबरेली तो उसके पास है ही, अमेठी सीट भी उसके पास आ रही है। इसी मुद्दे को लेकर न्यूज24 के कार्यक्रम राष्ट्र की बात में बहस हुई। इस दौरान सभी पार्टियों के प्रवक्ता मौजूद रहे और इनके बीच इसे लेकर जोरदार डिबेट हुई। असली तस्वीर कैसी होगी इसका पता तो 4 जून को ही पता चलेगा। तब तक देखिए सियासी समीकरण समझाता ये वीडियो।


Topics:

---विज्ञापन---