Ambati Rayudu: भारत के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया चैंपियंस की ओर से भाग लिया था। इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने के बाद वह दुनिया की अलग-अलग लीग में हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा वह कमेंट्री भी करते हैं और अपनी राय खुलकर रखना पसंद करते हैं। हाल ही में अंबाती रायडू ने भारतीय कप्तानों की रैंकिंग जारी की है। उन्होंने भारत के बेस्ट कप्तानों की लिस्ट तैयार की है। खास बात ये है कि उन्होंने विराट कोहली को टॉप-3 में नहीं रखा। उन्होंने अपनी लिस्ट में पहले नंबर पर एमएस धोनी को जगह दी है। नंबर 2 पर उन्होंने रोहित शर्मा को रखा है। नंबर 3 पर उन्होंने सौरव गांगुली को जगह दी है, जबकि चौथे नंबर पर उन्होंने कपिल देव को रखा है। पांचवें नंबर पर उन्होंने विराट कोहली को अपनी लिस्ट में शामिल किया है, जबकि छठे स्थान पर उन्होंने मोहम्मद अजरुद्दीन को जगह दी है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---