TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Allu Arjun क्यों हो रहे ट्रोल? एयरपोर्ट से वायरल हुआ ‘पुष्पा’ का वीडियो

पॉपुलर स्टार अल्लू अर्जुन फैंस के दिलों पर राज करते हैं। हालांकि, कभी-कभी एक्टर अपनी छोटी-सी गलती की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं और हाल ही में उनके संग कुछ ऐसा ही हुआ है।

Allu Arjun
पॉपुलर स्टार अल्लू अर्जुन अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक 'पुष्पा' की चर्चा सुनने में आती रहती है। हालांकि, इस बीच अब अल्लू अर्जुन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कर दिया है, जिससे वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

क्यों ट्रोल हो रहे हैं अल्लू अर्जुन?

अल्लू अर्जुन अपने फैंस के बेहद चहेते हैं। एक्टर को लोगों का खूब प्यार मिलता है। हाल ही में अल्लू का एक वीडियो सामने आया, जो एयरपोर्ट का है। इस वीडियो में एक फैन अल्लू के संग सेल्फी लेने के लिए आता है। जैसे ही फैन अल्लू के करीब आता है, तो एक्टर ने उन्हें ना मना किया और ना पोज देने से इनकार किया बल्कि उन्हें हल्का-सा पीछे की ओर धकेल दिया। इस दौरान अल्लू हाई सिक्योरिटी के बीच थे, लेकिन लोगों को एक्टर का ये बिहेवियर रास नहीं आया। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देखें।


Topics:

---विज्ञापन---