भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है। भारत की ओर से दूसरी पारी में आकाशदीप ने अर्धशतक जमाया। दरअसल दूसरे दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम अपने 2 बल्लेबाजों को गंवा चुकी थी, तब नाइटवॉचमैन के रूप में आकाशदीप को भेजा गया। उन्होंने भी अपनी बल्लेबाजी का शानादार मुजायरा पेश किया और अर्धशतक भी जड़ दिया। उन्होंने 94 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली और भारत की ओर से नाइटवॉचमैन के रूप में सबसे ज्यादा लंबी पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले अमित मिश्रा ने साल 2011 में नाइटवॉचमैन के रूप में 84 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आकाशदीप को हल्के में ले लिया और उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से रन बटोर लिए। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---