Abhishek Sharma on Yuvraj Record: अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में बाएं हाथ का बल्लेबाज जमकर धमाल मचा रहा है. गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अभिषेक ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जमाया. अभिषेक ने भारत की ओर से इस फॉर्मेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
हालांकि, अभिषेक अपने गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. धमाकेदार पारी खेलने के बाद जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या भविष्य में युवी का यह रिकॉर्ड चकनाचूर हो सकता है, तो इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया. अभिषेक ने कहा कि उनका रिकॉर्ड तोड़ना किसी के लिए भी काफी मुश्किल है. हालांकि, आप कुछ नहीं कह सकते हैं, क्योंकि कोई भी बैटर यह कारनामा कर सकता है. अभिषेक ने आगे कहा कि सभी बल्लेबाज इस सीरीज में कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---