TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

क्या Bigg Boss विनर पर शराब के नशे में पति ने उठाया था हाथ? बीवी की सक्सेस से जलन के आरोपों पर क्या बोले एक्टर?

रुबीना दिलैक की कामयाबी से जलने और नशे की हालत में पत्नी पर हाथ उठाने के आरोपों पर अब अभिनव शुक्ला ने दुनिया को सच बताया है। एक्टर ने अफवाहों को खारिज कर दिया है।

Abhinav Shukla Rubina Dilaik File Photo
'बिग बॉस' विनर रुबीना दिलैक अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी ही रहती हैं। ये तो हर कोई जानता है कि उनकी और अभिनव शुक्ला की शादी टूटते-टूटते बची है। इन दोनों को लेकर कई अफवाहें भी उड़ चुकी हैं, जिस पर अब अभिनव शुक्ला ने चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में अभिनव शुक्ला नज़र आए। इस दौरान उन्होंने रुबीना की कामयाबी से जलने के आरोपों पर खुलकर बात की। अभिनव ने कहा, 'मैं उसकी कोशिशें देखता हूं। वो बहुत मेहनत करती है और उसे उसका फल मिल रहा है। मैं डिस्ट्रेक्टेड जिनियस हूं। आज इधर, कल उधर चले गए। मुझे उस हिसाब से काम मिला है, तो जलन कैसे हो सकती है?' अभिनव शुक्ला ने बताया कि रुनिना ने उन्हें कभी भी इनसिक्योर फील नहीं करवाया। आपको बता दें, इस अफवाहें भी सामने आई थीं कि अभिनव ने शराब के नशे में रुबीना पर हाथ भी उठाया था। इस झूठा बताते हुए अभिनव ने साफ कहा कि उन्होंने कभी किसी लड़की पर हाथ नहीं उठाया। इसके साथ ही उन्होंने अफवाहों की लत को भी गलत बताया है।


Topics:

---विज्ञापन---