Dream 11: ऑनलाइन मनी गेम को केंद्र सरकार ने बैन कर दिया है। ड्रीम 11 के अलावा कई कंपनियों को मनी गेमिंग कानून के तहत नुकसान पहुंचा है। केंद्र सरकार ने उन ऐप्स पर शिकंजा कसा है, जो पैसों का अदान प्रदान करते थे। हालांकि अब ऑनलाइन गेमिंग कानून को लेकर कर्णाटक हाई कोर्ट में सरकार को चुनौती मिली है। 30 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई भी होने वाली है। कर्नाटक हाई कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा। ऑनलाइन गेमिंग कंपनी A23 ने कर्नाटक हाईकोर्ट में चुनौती दी है। बता दें कि ऑनलाइन मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र सरकार कुछ दिन पहले संसद में बिल लेकर आई थी, जिसे लोकसभा और राज्यसभा में पास करवा लिया गया था। साथ ही राष्ट्रपति ने भी इसे मंजूरी दे दी थी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---