TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

WTC फाइनल में टूटा 50 साल पुराना रिकॉर्ड, हारकर भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

South Africa vs Australia: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

South Africa vs Australia: WTC 2025 का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। साउथ अफ्रीका ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से फाइनल मैच की दूसरी पारी में कमाल कर दिया और 5 विकेट से शानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड ने इतिहास रच दिया। दोनों खिलाड़ियों ने 10वें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की और विश्व रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल इससे पहले दुनिया के किसी भी खिलाड़ी ने 10वें विकेट के लिए आईसीसी फाइनल में 50 रन की साझेदारी नहीं की थी। लेकिन स्टार्क और हेजलवुड ने ऐसा कारनामा कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले 10वें विकेट के लिए सबसे अधिक पार्टनरशिप वनडे विश्व कप फाइनल में हुई थी। डेनिस लिली और जेफ थॉमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1975 में ऐसा कारनामा किया था। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---