TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs ENG: साई सुदर्शन समेत 5 खिलाड़ियों ने 20 जून को किया है डेब्यू, देखें लिस्ट

Sai Sudharsan: साई सुदर्शन ने अपने लिए 20 जून 2025 का दिन यादगार बना लिया। क्योंकि स्टार खिलाड़ी को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। सुदर्शन के अलावा भारत के 4 खिलाड़ियों ने 20 जून को ही डेब्यू किया था।

Sai Sudharsan: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। पहले मैच में साई सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि केवल साई सुदर्शन ही नहीं बल्कि 20 जून को भारत के 4 खिलाड़ी भी भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। 20 जून इन खिलाड़ियों के लिए लकी रहा है। 20 जून 1996 को राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने डेब्यू किया। इसके अलावा 20 जून साल 2011 को विराट कोहली और अभिनव मुकुंद ने भी भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। अब इस कड़ी में साई सुदर्शन का भी नाम शामिल हो गया। साई ने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाई थी। शायद यही वजह है कि सुदर्शन को भारतीय टीम में मौका मिला है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---