Surya Dev Vedic Mantra Jaap Benefits: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को ग्रहों के राजा का स्थान प्राप्त है, जिनकी कृपा से कोई भी व्यक्ति रंक से राजा बन सकता है. प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि सूर्य ग्रह को खुश करना बहुत आसान है. यदि कोई व्यक्ति लगातार 31 दिन तक ''ॐ आ कृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्यं च।। हिरण्ययेन सविता रथेना देवो याति भुवनानि पश्यन्।।'' मंत्र का 10 माला जाप करता है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ने लगेगा. साथ ही सूर्य ग्रह के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलेगी और काम पूरे होने लगेंगे.
दरअसल, ये सूर्य का वैदिक मंत्र है, जिसमें उनकी महिमा का वर्णन किया गया है. इसके अलावा इस वैदिक मंत्र को सूर्य के प्रकाश, ऊर्जा और जीवनदायिनी (जीवन देने वाली मां) का प्रतीक माना जाता है, जिससे अमृत और नश्वर दोनों को पोषण मिलता है.
---विज्ञापन---
यदि किसी कारण से आप 31 दिन तक सूर्य के वैदिक मंत्र का जाप नहीं कर सकते हैं तो कुछ अन्य उपायों को करके भी सूर्य ग्रह की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. अन्य उपायों के बारे में जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Video: 2026 में कुंभ राशि वालों पर रहेगी शनि की साढ़ेसाती, जानें अशुभ प्रभाव से बचने के लिए क्या करें?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.