TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस की वजह से बंद रहेंगे द‍िल्‍ली के ये रास्‍ते, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जान‍िये आज 26 जनवरी का समारोह खत्म होने तक कौन-सी सड़कें बंद रहेंगी.

26 जनवरी के मौके पर क‍िन रास्‍तों से आज बचना है, जानें

Noida Traffic Advisory: गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. 25 जनवरी 2026 को रात 10 बजे से लेकर 26 जनवरी को कार्यक्रम खत्म होने तक, गौतम बुद्ध नगर जिले से दिल्ली में आने वाले और दूसरी जगहों पर जाने वाले मालवाहक वाहनों यानी भारी, मध्यम और हल्के वाहनों को सुरक्षा कारणों से दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी.

ये वाहन अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए दूसरे वैकल्पिक रास्ते चुन सकते हैं. हालांकि, ये निर्देश एम्बुलेंस और फायर सर्विस जैसे इमरजेंसी वाहनों पर लागू नहीं होंगे. जानिए 26 जनवरी की सुबह दिल्ली जाने के लिए कौन से रास्ते अपनाए जा सकते हैं.

---विज्ञापन---

सरकारी नौकरियों में छूट से लेकर व‍िदेश यात्रा तक; NCC परेड में शाम‍िल होने वाले बच्‍चों को म‍िलते हैं कई फायदे

---विज्ञापन---

इन रूटों पर जाने से बचें

  • विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ
  • रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड
  • तिलक मार्ग, सी-हेक्सागन-इंडिया गेट
  • तिलक मार्ग, बी एस जेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं है

बता दें क‍ि आज सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड मार्ग से बचना होगा. इसके बाद ट्रैफ‍िक सामान्‍य हो जाएगा.

द‍िल्‍ली के इन रास्‍तों पर सामान्‍य रहेगी आवा-जाही

  • रिंग रोड-आईएसबीटी-चंदगी राम अखाड़ा-माल रोड-आजाद पुर-रिंग रोड.
  • रिंग रोड-भैरों रोड-मथुरा रोड-लोधी रोड-अरविंदो मार्ग सफदरजंग रोड-तीन मूर्ति मार्ग मदर टेरेसा क्रिसेंट पार्क स्ट्रीट-शंकर रोड-वंदे मातरम मार्ग.
  • रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-आई.पी. फ्लाईओवर-राजघाट-रिंग रोड.
  • मदरसा से लोधी रोड टी पॉइंट अरबिंदो मार्ग एम्स चौक रिंग रोड-धौलाकुआं-वंदे मातरम्र मार्ग-शंकर रोड-पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग.
  • अतातुर्क मार्ग-पंचशील मार्ग साइमन बोलिवर मार्ग अपर रिज रोड / वंदे मातरम मार्ग.
  • रिंग रोड-भैरों रोड-मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग राजेश पायलट मार्ग-पृथ्वी राज रोड-सफदरजंग रोड कमाल

नोटबंदी के बाद अब भी पड़े हैं 2000 रुपये के नोट? जानें उसका क्‍या कर सकते हैं?

Noida से द‍िल्‍ली जाने के ल‍िए ये रास्‍ता चुनें :

  • चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली में आने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक जा सकेंगे.
  • DND (बॉर्डर) से दिल्ली जाने वाले वाहन DND टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक जा सकेंगे.
  • कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली जाने वाले वाहनों को यमुना नदी से पहले अंडरपास चौराहे पर डायवर्ट किया जाएगा और वे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक जाएंगे.
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली में आने वाले वाहन फलाईदा कट, बूपुरा, सर्विस रोड, गलगोटिया, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, पुश्ता तिराहा, होंडा CL चौक, कासना टाउन और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते अपनी मंजिल तक जाएंगे.
  • यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहनों को जीरो पॉइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा और वे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे.

गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. ट्रैफिक से जुड़ी किसी भी परेशानी के लिए वे ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर कॉन्‍टैक्‍ट कर सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---