TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

LPG Price Hike: द‍िवाली से पहले LPG सिलेंडर हुआ महंगा, अब दिल्ली से मुंबई तक क‍ितनी हो गई कीमत?

LPG Price Hike From 1st October: अक्टूबर आते ही महंगाई का झटका लग गया है. आज से LPG Cylinder महंगा कर दिया गया है. एक सिलेंडर की कीमत में क‍ितना इजाफा क‍िया गया है, जानें

सिलेंडर का रेट बढ़ते ही तुरंत प्रभाव से लागू भी हो गया है.

LPG cylinder price October 2025: दशहरा से पहले, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने 1 अक्टूबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 15 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है. हालांकि, 14-kg घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में यह बढ़ोतरी OMCs द्वारा पहले की गई चार बार की कटौती के बाद हुई है.

द‍िल्‍ली से लेकर चेन्‍नई तक क‍ितनी हो गई कीमत
दिल्ली: द‍िल्‍ली में अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,595.50 रुपये हो गई है, जो स‍ितंबर में 1,580 रुपये थी. यानी 15.50 रुपये का इजाफा हुआ है.
कोलकाता : वहीं कोलकाता में 1,700.00 रुपये का भुगतान करना होगा, जो पहले 1,684.0 रुपये था. यहां कीमतों में 16.0 रुपये का क‍िया गया है.
मुंबई: मुंबई में अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,547.00 रुपये है. यहां कीमत में 15.0 रुपये का इजाफा क‍िया गया है. स‍ितंबर में कीमतें 1,531 रुपये थीं.
चेन्नई: यहां 1,754.00 रुपये कीमत हो गई है. स‍ितंबर के मुकाबले 16.0 रुपये की बढोतरी हुई है.

---विज्ञापन---

इससे पहले, 1 सितंबर से, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 51.50 रुपये की कटौती की थी. 1 अप्रैल को, नए वित्तीय वर्ष में लोगों को राहत देते हुए, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत कम कर दी थी. 19-kg कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई थी.

---विज्ञापन---

अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच, 19 kg LPG की कीमतों में कुल मिलाकर दिल्ली में 138 रुपये, कोलकाता में 144 रुपये, मुंबई में 139 रुपये और चेन्नई में 141.5 रुपये की कमी हुई. हालांकि, 8 अप्रैल, 2025 को 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद से 14.2 kg घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वर्तमान में दिल्ली में इसकी कीमत 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है.

घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं
जहां एक तरफ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा क‍िया गया है, वहीं 14 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब ये हुआ क‍ि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें नहीं बदली हैं. बता दें क‍ि इससे पहले 8 अप्रैल को 14KG LPG Cylinder के दाम में बदलाव क‍िया गया था. दिल्ली में 14KG LPG Cylinder का प्राइस 853 रुपये है. वहीं कोलकाता में 879 रुपये और मुंबई में 852.50 रुपये है. जबक‍ि चेन्न्ई में 868.50 रुपये का मिल रहा है.

ज‍िन्‍हें नहीं पता है, उन्‍हें बता दें क‍ि ऑयल कंपनियों हर महीने की 1 तारीख को, एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. उन्‍हें अगर कीमतों में संशोधन की आवश्‍यकता महसूस होती है तो वो नए रेट जारी करते हैं. दरअसल, नई कीमतें इस बात पर न‍िर्भर करती हैं क‍ि क्रूड ऑयल की अंतरराष्ट्रीय कीमत क्‍या है. इसके अलावा इंडियन करेंसी रुपया की स्थिति भी असर डालती है.

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा होने का असर
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा होने का असर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक संस्थानों पर होगा. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्‍तेमाल यहीं होता है.


Topics:

---विज्ञापन---