TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: कम हुआ सोने का भाव, चांदी भी रिकॉर्ड हाई से नीचे; जानिए 18 जुलाई के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: पिछले कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच आज यानी 18 जुलाई को भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं चांदी भी अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे कारोबार कर रहा है...

Gold And Silver Price Today: 18 जुलाई 2025, शुक्रवार को सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना अब घटकर 97,453 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, चांदी की कीमत भी रिकॉर्ड ऊंचाई से गिरकर 1,11,000 रुपये प्रति किलो रह गई है। इस गिरावट का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर मांग और घरेलू वायदा बाजार में बिकवाली माना जा रहा है।

आज का सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

सोना 24 कैरेट  - ₹97,453 सोना 23 कैरेट  - ₹97,063 सोना 22 कैरेट   - ₹89,267 सोना 18 कैरेट -  ₹73,090 सोना 14 कैरेट -  ₹57,010

चांदी का भाव -

चांदी 999 शुद्धता  -  ₹1,11,000 प्रति किलो

पिछले दिन कितना था रेट?

गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹98,670 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो बुधवार के मुकाबले ₹200 कम था। वहीं 99.5% शुद्धता वाला सोना भी ₹98,200 पर आ गया था, जबकि एक दिन पहले यह ₹98,400 था। इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी ₹500 की गिरावट देखी गई और यह ₹1,10,500 प्रति किलो पर आ गई।

वायदा बाजार में भी गिरावट

  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने का भाव 580 रुपये या 0.59% गिरकर 97,208 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 10,516 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0.49% गिरकर 3,330.68 डॉलर प्रति औंस हो गया। ये भी पढ़ें: आमदनी कम है लेकिन सोने में करना चाहते हैं निवेश? Gold ETF से बन जाएगा काम; जानिए फायदे वहीं, चांदी की कीमत भी फिसल गई। MCX पर सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 85 रुपये या 0.08% की गिरावट के साथ 1,11,550 रुपये प्रति किलो पर आ गई। इसमें 18,011 लॉट का कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी की अंतरराष्ट्रीय कीमत 0.07% घटकर 37.88 डॉलर प्रति औंस रही। हालांकि इस गिरावट का सीधा असर आभूषण खरीदने वाले ग्राहकों और निवेशकों दोनों पर पड़ा है। त्योहारी सीजन से पहले कई लोग सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे होंगे और इस गिरावट से इन लोगों को राहत मिल सकती है।  


Topics:

---विज्ञापन---