Gold And Silver Price Today: 18 जुलाई 2025, शुक्रवार को सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना अब घटकर 97,453 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, चांदी की कीमत भी रिकॉर्ड ऊंचाई से गिरकर 1,11,000 रुपये प्रति किलो रह गई है। इस गिरावट का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर मांग और घरेलू वायदा बाजार में बिकवाली माना जा रहा है।
गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹98,670 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो बुधवार के मुकाबले ₹200 कम था। वहीं 99.5% शुद्धता वाला सोना भी ₹98,200 पर आ गया था, जबकि एक दिन पहले यह ₹98,400 था। इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी ₹500 की गिरावट देखी गई और यह ₹1,10,500 प्रति किलो पर आ गई।
वायदा बाजार में भी गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने का भाव 580 रुपये या 0.59% गिरकर 97,208 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 10,516 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0.49% गिरकर 3,330.68 डॉलर प्रति औंस हो गया।
ये भी पढ़ें:
आमदनी कम है लेकिन सोने में करना चाहते हैं निवेश? Gold ETF से बन जाएगा काम; जानिए फायदे
वहीं, चांदी की कीमत भी फिसल गई। MCX पर सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 85 रुपये या 0.08% की गिरावट के साथ 1,11,550 रुपये प्रति किलो पर आ गई। इसमें 18,011 लॉट का कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी की अंतरराष्ट्रीय कीमत 0.07% घटकर 37.88 डॉलर प्रति औंस रही।
हालांकि इस गिरावट का सीधा असर आभूषण खरीदने वाले ग्राहकों और निवेशकों दोनों पर पड़ा है। त्योहारी सीजन से पहले कई लोग सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे होंगे और इस गिरावट से इन लोगों को राहत मिल सकती है।