LPG Aadhaar e-KYC: अगर आप LPG गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी का फायदा उठाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकार ने देशभर के करोड़ों LPG उपभोक्ताओं और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए आधार आधारित e-KYC को आसान और पूरी तरह फ्री बना दिया है. अब न तो गैस एजेंसी के चक्कर लगाने की जरूरत है और न ही लाइन में खड़े होने की. यह पूरा काम आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं, वरना सब्सिडी रुक सकती है.
क्यों जरूरी है LPG के लिए Aadhaar e-KYC
सरकार का मकसद LPG सब्सिडी को सही लोगों तक पहुंचाना और फर्जी या डुप्लीकेट कनेक्शन पर रोक लगाना है. इसी वजह से आधार आधारित e-KYC को अनिवार्य किया गया है. खासतौर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को जारी रखने के लिए यह प्रक्रिया बेहद जरूरी है. अगर किसी उपभोक्ता ने समय रहते e-KYC पूरा नहीं कराया, तो उसकी सब्सिडी रुक सकती है या आगे गैस सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं.
---विज्ञापन---
घर बैठे मोबाइल से LPG e-KYC कैसे करें
---विज्ञापन---
सरकार ने LPG e-KYC की प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया है. इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउजर में https://pmuy.gov.in/e-kyc.html वेबसाइट खोलें. यहां आपको QR कोड या डायरेक्ट लिंक मिलेगा, जिसके जरिए आप आगे बढ़ सकते हैं.
तेल कंपनी चुनने के बाद क्या करना होगा
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपनी तेल विपणन कंपनी का चयन करना होगा. इसमें इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) के विकल्प मिलते हैं. सही कंपनी चुनने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होती है.
FaceRD ऐप से करें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन
अगला कदम है Aadhaar FaceRD ऐप डाउनलोड करना. इस ऐप के जरिए आपको अपने चेहरे का स्कैन करना होगा. ऐप में दिए गए निर्देशों को ध्यान से फॉलो करें और फेस स्कैन पूरा करें. यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है और कुछ ही सेकंड में पूरी हो जाती है.
कुछ मिनट में पूरा होगा e-KYC, कोई शुल्क नहीं
जैसे ही फेस स्कैन सफल होता है, आपका आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण यानी e-KYC पूरा हो जाता है. पूरी प्रक्रिया में सिर्फ कुछ मिनट लगते हैं और इसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता. यानी यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त है.
PM उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए क्यों जरूरी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली ₹300 तक की टार्गेटेड सब्सिडी पाने के लिए e-KYC बेहद जरूरी है. अगर लाभार्थी समय पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं, तो उनकी LPG सब्सिडी रोकी जा सकती है. इतना ही नहीं, भविष्य में गैस सिलेंडर मिलने में दिक्कत आ सकती है या कनेक्शन अस्थायी रूप से निष्क्रिय भी किया जा सकता है.
परेशानी होने पर कहां से लें मदद
अगर e-KYC करते समय किसी तरह की परेशानी आती है, तो उपभोक्ता अपने नजदीकी LPG वितरक से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 2333 555 पर कॉल करके भी पूरी जानकारी और सहायता ली जा सकती है. यह हेल्पलाइन सभी LPG उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- अब मिनटों में घर बैठे अपडेट होगा आधार, बदल पाएंगे मोबाइल नंबर, जानें बिना डॉक्यूमेंट के कैसे होगा प्रोसेस