TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली से जयपुर जाना अब होगा और भी आसान, जानें कब से शुरू होगा हाई-स्पीड कॉरिडोर

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली से जयपुर जाने के लिए लोगों को इस समय जाम का सामना करना पड़ता है और इसके साथ ही सफर काफी लंबा हो जाता है। वहीं, अब लोगों को इससे राहत मिलेगी और जल्द ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की शुरुआत कि जाएगी। 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे फोटो सोर्स News24
Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का सफर और भी आसान होने वाला है। यात्रा का समय अब 1 घंटा कम हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की और से जुलाई में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की शुरुआत की जाएगी। बता दें कि इस एक्सप्रेस वे के 67 किलोमीटर लंबे हिस्से को शुरु करने की योजना बनाई जा रही है। ये एक्सप्रेस बांदीकुई को जयपुर से चार लेन की सड़क से जोड़ेगा।

12 किलोमीटर कम होगी दूरी

ये हाई-स्पीड कॉरिडोर दिल्ली, गुरुग्राम और जयपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को जाम से बचाएगा। वहीं, शहरों के बीच दूरी भी 12 किलोमीटर कम हो जाएगी। वर्तमान में, दिल्ली से जयपुर जाने वाले लोगों को दौसा जिले के बांध रेंज टोल प्लाजा पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से बाहर निकलना पड़ता है। यहां पर उन्हें भीड़भाड़ वाले जयपुर-आगरा राजमार्ग से होकर गुजरना पड़ता है, जिसके कारण वह जाम में फस जाते हैं। ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन शुरू, जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म

कितने घंटे कम होगी यात्रा

जानकारी के अनुसार, बांदीकुई से जयपुर तक एक्सप्रेस वे के 67.8 किलोमीटर हिस्से का काम पूरा हो चुका है और अब इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। यह खंड जुलाई के बीच में यातायात परीक्षण के लिए खोला जाएगा। परीक्षण के  सफल होने पर यात्रियों की सुविधा के लिए भी इसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में, एक सुरक्षा ऑडिट किया जा रहा है और इसकी रिपोर्ट के आधार पर सुधारात्मक उपाय किए जाएंगे। एक बार यह सड़क चालू हो जाने पर दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का समय लगभग एक घंटे कम होगा। साथ ही लोगों को अपना ईंधन भी कम खर्च करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Namo Bharat Train: दिल्ली से मेरठ के बीच 11 स्टेशन खुलेंगे, एक पटरी पर दौड़ेंगी रैपिड रेल और मेट्रो


Topics:

---विज्ञापन---