---विज्ञापन---

जबरन घर में घुसकर रेप किया, विरोध करने पर शादी का वादा किया…राजस्थान में नर्स के ट्रक ड्राइवर पर आरोप

Rajasthan Crime News:राजस्थान के अजमेर में एक महिला ने ट्रक चालक के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई। युवती पेशे से नर्स हैं,और उसे अस्पताल के काम की वजह से शहर के बाहर भी अन्य अस्पतालों में जाना पड़ता है। जनवरी 2023 में युवती अजमेर के प्राइवेट हॉस्पिटल में किसी काम से गई हुई थी, […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Sep 19, 2023 18:22
Share :
Rajasthan news , Rajasthan local News, Ajmer rape news,Rajasthan crime news

Rajasthan Crime News:राजस्थान के अजमेर में एक महिला ने ट्रक चालक के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई। युवती पेशे से नर्स हैं,और उसे अस्पताल के काम की वजह से शहर के बाहर भी अन्य अस्पतालों में जाना पड़ता है। जनवरी 2023 में युवती अजमेर के प्राइवेट हॉस्पिटल में किसी काम से गई हुई थी, अस्पताल में उसे एक महिला मिली, जिसने उसे ट्रक चालक लालाराम को अपना देवर बताकर मिलवाया था। मुलाकात के दौरान ट्रक चालक ने उसका नंबर ले लिया।

जनवरी 2023 में ट्रक चालक रात के समय महिला के घर पहुंचा और महिला को घर पर अकेला पाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने माफी मांग, उससे शादी करने का वादा किया। महिला को डरा-धमकाकर लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाने लगा। बाद में आरोपी शादी की बात से मुकर गया। युवक से परेशान होकर पीडिता ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने ट्रक चालक पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी ने आरोपी पर लगाया लूट का आरोप

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2023 को आरोपी ट्रक ड्राइवर उसकी पड़ोस के घर से चढ़कर उसके कमरे में चाकू लेकर शराब पीकर घुसा और बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर उसका मोबाइल, पर्स, मंगलसूत्र छीन लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह चिल्लाई तो उसका मकान मालिक वहां पहुंच गया, तो वह उसे धमकियां देकर वहां से फरार हो गया।

आरोपी ने पीड़िता से धोखे से हस्ताक्षर करायें

पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि ट्रक चालक उसे लगातार धमकियां देता था, जिससे परेशान होकर उसने पुराना मकान छोडकर दूसरी जगह कमरा ले लिया था। लेकिन आरोपी ट्रक चालक पता नहीं कैसै वहां भी पहुंच गया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये। आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर अपने माता-पिता व परिवार से मिलवाने के लिए गांव ले जाने के बहाने 2023 में केकड़ी में ले जाकर महिला को उसके नाम पर प्लॉट लेने का लालच देकर खाली कागजों पर महिला से हस्ताक्षर करवा लिए और वापस उसे अजमेर उसे छोड़ आया।

साथ ही आरोपी ने महिला को धमकी दी कि वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है, जिन कागजों पर उसने हस्ताक्षर किए थे, उसमें लिखा था, कि किसी भी तरह का आरोप मुझपर नहीं लगा सकती है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

First published on: Sep 19, 2023 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.