ट्रक ड्राइवर से बम एक्सपर्ट बना हरदीप निज्जर, पाकिस्तान में ली ट्रेनिंग; पंजाब में धमाकों की थी साजिश
Terrorist Hardeep Nijjar murder case update: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर को लेकर लगातार खुफिया रिपोर्टों से चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पता लगा है कि निज्जर भारत में आतंकी हमले करवाने की फिराक में था। जिसके लिए पाकिस्तान से हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी लेकर आया था। गौरतलब है कि हाल ही में कनाडा में उसका मर्डर कर दिया गया था। जिसके बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट आ रही है। कनाडाई पीएम ने उसकी हत्या को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद दोनों देशों में तनाव है। इस बीच, एनआईए की ओर से भी पंजाब में कार्रवाई की गई है। निज्जर और दूसरे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।
निज्जर 1996 में फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत से कनाडा भाग गया था। जिसके बाद उसने हमलों को लेकर प्लानिंग की थी। 2014 की बात करें तो निज्जर हरियाणा के सिरसा में स्थित डेरा सच्चा सौदा पर हमला करने की फिराक में थे। उस समय सिख समुदाय का डेरे से विवाद चल रहा था। लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण वह भारत नहीं आ सका था। लेकिन उसने खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल के जरिए पंजाब में कई मर्डर और हमले करवाए। यहीं नहीं, टेरेरिस्ट एक्टिविटिज के लिए फंड भी मुहैया करवाया था।
2012 में निज्जर आया था तारा के संपर्क में
इंटेलिजेंस की ओर से बताया गया है कि कनाडा पहुंचने के बाद निज्जर ने ट्रक ड्राइवर का काम शुरू किया था। वह 2012 में जगतार सिंह तारा के टच में आया। उसने तारा का आतंकी गतिविधियों में साथ देना शुरू किया। तारा खालिस्तान टाइगर फोर्स का मुखिया है। जिसने पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या को अंजाम दिया था। निज्जर 2012 में पाकिस्तान से आईएसआई की ट्रेनिंग लेकर गया था।
यह भी पढ़ें-यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देगा अमेरिका, मॉस्को को कड़ा जवाब देने की तैयारी में कीव
जिसके बाद वह बम विशेषज्ञ बन गया और कनाडा लौटने पर वह आतंक के लिए फंडिंग जुटाने लगा। उसने हथियार तस्करी और ड्रग्स माफियाओं से हाथ मिलाया था। तारा के साथ पंजाब में कई हमलों की साजिश रची और कनाडा में आतंकी संगठन खड़ा किया था। 2015 में उसने ब्रिटिश कोलंबिया से भी हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी। पंजाब अंडरवर्ल्ड में बड़ा नाम रहे अर्शदीप सिंह गिल के साथ भी हमलों को लेकर निज्जर ने प्लानिंग की थी।
कनाडा में निज्जर के काले कारनामे
भारतीय राजदूतों को धमकाने के साथ ही निज्जर ने ब्रिटिश कोलंबिया में टेरर ट्रेनिंग कैंप खोला था। वह खालिस्तान टाइगर फोर्स का ऑपरेशनल चीफ बन गया था। जिसके बाद उसने सिख फॉर जस्टिस के कनाडाई चैप्टर के चेयरमैन का काम भी देखा। निज्जर ने ही शिव सेना नेता निशांत शर्मा के अलावा पंजाब के पूर्व डीजीपी रहे मोहम्मद ईशर आलम के मर्डर की प्लानिंग भी की थी।
उसने बाबा मान सिंह पिहोवा वाले की हत्या के लिए भी प्रयास किया था. जिसके बाद अब एनआईए ने उसके जालंधर स्थित घर को अटैच कर लिया है। वहीं, पन्नू की अमृतसर में एग्रीकल्चर लैंड और चंडीगढ़ के घर को जब्त किया गया है। पन्नू को 2022 में भगोड़ा घोषित किया गया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.